5 जनवरी को देवास में आयोजित होगी श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप





देवास जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह आयोजन सयाजी गेट देवास पर होगा। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष रेहान शेख ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के बॉडीबिल्डर्स भाग लेंगे और अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।चैंपियनशिप में कुल 136000 रुपये के नगद पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, और विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को मोमेंटो और नगद पुरस्कार मिलेंगे। अभी तक की प्राप्त एंट्री अनुसार प्रतियोगिता में 200 से ऊपर बॉडीबिल्डर हिस्सा लेंगे


 
                      यह संख्या और बढ़ेगी।इस प्रेस वार्ता में अकबर शेख (अज्जू), चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), मनदीप सिंह पंवार(सचिव), (कोषाध्यक्ष) रोहन वर्मा, खुमान सिंह बैस, खालिक शेख (चाचा), वीरेंद्र सिंह ठाकुर, चेतन राठौड़,(चेयरमैन) पंडित आशीष शर्मा, सम्राट सोनी, अंकित दुबे, जीशान शेख, प्रमोद चौहान, नीरज गेहलोद, निखिल ठाकूर, कुलदीप ठाकुर, चेतन भन्नारे, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस, मुर्तज़ा सैफी, साहिल शेख, पुष्पेन्द्र ठाकुर, मलिक शेख आदि शामिल थे।उक्त जानकारी एसो. के मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता