68वीं शालेय कराटे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देवास के 10 खिलााडियों ने लिया भाग, देवराज ने जीता स्वर्ण पदक
देवास। 68वीं शालेय कराटे राष्ट्रीय प्रतियोगिता (एसजीएफआई) 2024 में कराटे एसोसिएशन ऑफ देवास के 10 खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोच आतिश माली ने बताया कि प्रतियोगिता में देवराज सिंह ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कनिष्का बघेल, शिवानी सिंह बघेल और अर्चना दायमा ने कांस्य पदक अर्जित किए। वहीं तनवीर पंवार, आरती पटेल, पायल मिश्रा, भुवनेश्वरी चौहान, मेघा विश्वकर्मा और यशस्वी चौहान ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।
खिलाडिय़ों का स्वागत देवास विधायक गायत्रीराज पवार, कराते एसोसिएशन ऑफ देवास अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार (महाराज साब), राजेश यादव, पंकज वर्मा, अजय सूर्यवंशी, दीपक जी, अक्षय जी, सचिन जी सहित समस्त सीनियर खिलाडियों ने बधाई दी।