कम उम्र में CA फाइनल की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने वाली देवास निवासी कु. खुशी सोलंकी ने रच दिया इतिहास...
देवास। सबसे कम उम्र में सीए फाइनल की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने वाली देवास निवासी कु. खुशी सोलंकी ने इतिहास रच दिया। ख़ुशी वरिष्ठ कर सलाहकार अरुण सोलंकी व रचना सोलंकी सिविल लाइन देवास की सुपुत्री है। अशोक सोलंकी खेड़ापति होटल देवास की भतीजी है। ज्ञात रहे खुशी ने सीए की इंटरमिजेट की परीक्षा भी प्रथम प्रयास में ही पास की थी।
जैसे ही रिजल्ट आया घर परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। दिनभर परिवार रिश्तेदारों इष्ट मित्रो का बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। ख़ुशी अभी मुंबई की कंपनी में आर्टिकल शिप ही कर रही है। उसकी आर्टिकल शिप पूरी होने के बहुत पूर्व ही वो सी ए बन गई। ऐसा करने वाली देवास की प्रथम बिटिया भी बन गई।
वरिष्ठ कर सलाहकार डॉ. किशोर दुबे ने बताया की यह सफलता देवास के लिए गौरव की बात है और यह सफलता देवास परिवार समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करती है व मिल का पत्थर साबित होगी। ख़ुशी से चर्चा करने पर उसने बताया मुझे ऑर आगे पड़ना है और आगे का लक्ष निर्धारित भी करना है जिससे में समाज परिवार देश का नाम रोशन कर सकू। इस उपलब्धि पर कर सलाहकार संघ देवास के पदाधिकारी व श्री गुरुटेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट देवास के पदाधिकारी व अन्य सामाजिक धार्मिक संस्थाओ ने बधाई देकर बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की।