आध्यात्मिक ज्ञान ही मानव की समस्याओं का समाधान कर सकती है- ब्रह्माकुमारी रितु दीदी




देवास। मोती बंगला स्थित दर्जी धर्मशाला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। भागवत कथा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय मोती बंगला की तरफ से श्रीमद् भागवत गीता के लिये ब्रह्माकुमारी बहनें भगवती दीदी तथा रितु दीदी कथा में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी रितु दीदी ने लोगों को श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान द्वारा परमात्मा का साक्षात्कार के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि संसार में इस समय अज्ञानता का अंधकार व्याप्त है। इस वजह से व्यक्तियों के जीवन में दुख, अशांति और चिंता व्याप्त है।



                  उन्होंने कहा कि ऐसे परिवेश में आध्यात्मिक ज्ञान ही मानव की समस्याओं का समाधान कर सकती है। ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी ने मानसिक तनाव से मुक्त होने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में नगर सभापति, समाज सेवी टी.पी तिवारी तथा संस्था की तरफ से ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई में उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता