अखिल भारतीय मारू कुमावत मारवाड़ा समाज की बैठक सम्पन्न, मारु अध्यक्ष एवं कुमावत सचिव मनोनीत
देवास। अखिल भारतीय मारू कुमावत मारवाड़ा समाज धर्मशाला समिति मालवा क्षेत्र नर्सिंगघाट उज्जैन मध्य प्रदेश के ट्रस्ट समिति की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें मदनलाल मारु लाबरिया जिला धार वाले को अध्यक्ष व अशोक कुमार कुमावत ताजपुर जिला उज्जैन को सचिव मनोनीत किया। श्री मारु और श्री कुमावत के मनोनयन पर समिति पदाधिकारी और समाजजनों ने बधाई दी।