राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगिता में बालिका ने अर्जित किया कांस्य पदक




देवास। राष्ट्रीय रोलबॉल प्रतियोगिता में बालिका ने पदक अर्जित किया है। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि 27 से 28 दिसंबर तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में रोलबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की प्रियांशी जायसवाल ने भाग लेकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मप्र की टीम से खेली। पूरी टीम का प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन रहा। मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को सेमीफाइनल मैच में करारी शिकस्त देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया व कांस्य पदक अपने नाम किया।



                                 अनाज मंडी व्यापारी, सोनकच्छ महेंद्र जायसवाल जो कि प्रियांशी के अभिभावक उन्होंने बालिका के लौटने पर हर्षोल्लास के साथ पूरी टीम का स्वागत किया। वह पूरी टीम को बधाई दी। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के एजीएम असी बाबू यदाला,  बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मयी कोण्डा, डीन श्रीहरि रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता