एमजी अस्पताल में सीनियर लैब टेक्नीशियन के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मान
देवास। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में सीनियर लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ कविश्वर दयाल श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर नगर जनहित सुरक्षा समिति पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से सम्मान किया। समिति पदाधिकासरियों ने श्री श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की कामना कर शुभकामनाएं दी। समिति के अनिलसिंह बैस ने कहा कि कोरोना काल जैसे संकट के दौर में भी टेक्नीशियन श्री श्रीवास्तव ने जो सेवाएं दी वह अनुकरणीय है।
सेवाकाल के दौरान लैब में आए मरीजों का सदैव सहयोग का भाव रखकर अपने कार्य को सत्य, निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति के श्री बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश राकवार, तकिउद्दीन काजी, उमेश राय, अनूप दुबे आदि उपस्थित थे।