मैराथन की तैयारी के लिये हिन्द फौज के रनर ग्राउण्ड पर बहा रहे पसीना




देवास। हिन्द फौज देवास रनिंग ग्रुप के रनर मैराथॅन की तैयारी के लिये पसीना बहा रहे है। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 2 फरवरी को इन्दौर में होने जा रही कॉल इण्डिया इन्दौर मैराथन जिसमें 3किमी, 5किमी, 10किमी एवं 21किमी में भाग लेने के लिये हिन्द फौज देवास रनिंग ग्रुप के 60 से ज्यादा रनर रोज सुबह 6 बजे ग्राउंड कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर आकर खुब पसीना बहा रहें हैं और मैराथॅन की तैयारी कर रहें हैं। साथ ही आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहें हैं। सभी रनर को ऐकडमी ऑफ इन्दौर मैराथन की तरफ से कॉल इण्डिया मैराथॅन की टी-शर्ट दी गईं। 



इस अवसर पर हिन्द फौज रनर कुमेर सिंह वर्मा,चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, श्रीजा अग्रवाल, चन्द्रकान्त जगताप, खुशबू पागनिश, नालिनि कालेलकर, कृतिका निरखे, सुरेन्द्र शुक्ला, प्रद्युम्न राठोड़, अभिषेक लाठी, ताषिन शेख, अजय व्यास, गोपाल सिंह ठाकुर, सुभाष चावडा, दुर्गेश यादव आदि सभी रनरो को हिन्द फौज के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान सुरेश शर्मा, आजय दायमा, आरती दायमा, सीमा ललित द्विवेदी, गिरी विकास गिरी, अश्विन पागनिश, दीपिका बोरीवाल, सृजनिका लोखंडे, नीलू सक्सेना, पंकज जायसवाल, पुनित गिरी, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता