खेल विभाग ने सोनकच्छ में कराटे और रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन




देवास। खेल युवा कल्याण विभाग देवास, उड़ान स्पोर्ट्स विकास समिति सोनकच्छ, और सहयोगी संस्था करुणा माय कृपा संस्था सोनकच्छ के सहयोग से गीता भवन मंदिर परिसर में “स्वामी विवेकानंद कप” के अंतर्गत कराते और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण लाठी, श्री सौभाग सिंह ठाकुर, श्री बहादुर सिंह पिलवानी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में युवा समन्वयक जावेद पठान सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता और निर्णायक मंडल

प्रतियोगिताओं में छात्रों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। निर्णायक के तौर पर दीपिका मुंशी, विशाली जैन, और निधि विश्वकर्मा उपस्थित रहीं। कराते प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में देवास से पधारे राजीव चोहान ने अपनी भूमिका निभाई।

पुरस्कार वितरण और समापन समारोह

कार्यक्रम का समापन समिति के अध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह ठाकुर, आरती रलौती, श्री धनसिंह, श्री आशीष जैन, श्री शेर सिंह द्वारा बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट, और विजेता ट्रॉफी प्रदान करके किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 500 रुपए प्रदान किए गए। कराते प्रतियोगिता में चैंपियनशिप ट्रॉफी सोनकच्छ की टीम ने जीती, जबकि रनर-अप टीम देवास रही। कार्यक्रम के दौरान करुणा माय कृपा संस्था की ओर से राष्ट्रीय खिलाड़ी गुन-गुन जैन का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन की सराहना की। समिति के सचिव सचिन सिंह परिहार ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, खेल भावना, और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। आयोजन को सफल बनाने में आयोजकों और सहयोगी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह परिहार ने किया और आभार सचिन सिंह परिहार ने व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता