धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव उड़ान, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां



 

देवास
। अशासकीय विद्यालय चाँदना पब्लिक स्कूल, कार्तिक नगर, देवास में 22 दिसंबर को पाँचवा वार्षिकोत्सव उड़ान धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि वरिष्ठजन रामेश्वर दायमा, विशिष्ट अतिथि पार्षद राहुल दायमा, छीतर सिंह परमार, शंकरलाल राठौर, राजेन्द्र गोयल, संगीता समाधिया, बाबूलाल गुर्जर, कमलसिंह कराड़ा, जीवन सिंह गुर्जर उपस्थित थे। अध्यक्षता संचालक भगवान सिंह चाँदना ने की। विद्यालय संचालक भगवान सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों, नव निर्मित विद्यालय परिसर एवं छात्रों के पठन-पाठन के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित समस्त पालकों एवं शिक्षकों की सराहना की।




                       कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राहुल दायमा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाईल का उपयोग केवल सकारात्मक रूप में हो और अपने समय का हमेशा सदुपयोग करें। वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, व नाटक आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका पूजा दूधिया एवं शिक्षक अखिलेश कड़ोदिया ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके अभिभावकगण उपस्थित थे। आभार विद्यालय संचालक भगवान सिंह चाँदना ने माना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता