नगर जनहित सुरक्षा समिति ने गंगानगर में श्रीमद् भागवत कथा व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की






    
देवास। गंगानगर में 24 से 30 नवंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के समापन अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति एवं आयोजक मंडल के राजेंद्र ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कथा का वाचन दुर्गेश पंडित द्वारा किया गया। समापन अवसर पर गंगा पूजन के साथ उपस्थित धर्मप्रेमियों को महाप्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, दीपक मालवीय, अनूप दुबे, हंसराज गौड़ आदि उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता