नगर जनहित सुरक्षा समिति ने गंगानगर में श्रीमद् भागवत कथा व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की
देवास। गंगानगर में 24 से 30 नवंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के समापन अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति एवं आयोजक मंडल के राजेंद्र ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कथा का वाचन दुर्गेश पंडित द्वारा किया गया। समापन अवसर पर गंगा पूजन के साथ उपस्थित धर्मप्रेमियों को महाप्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, दीपक मालवीय, अनूप दुबे, हंसराज गौड़ आदि उपस्थित थे।